दिल जो है खुली भरी बाज़ार में
आँखें हैं हैरान इस प्यार में
है कुसूर क्या, इनका कुसूर क्या
दिल ही है जो लगी है इंकार में
दिल जो है खुली भरी बाज़ार में..
आँखें हैं हैरान इस प्यार में
है कुसूर क्या, इनका कुसूर क्या
दिल ही है जो लगी है इंकार में
दिल जो है खुली भरी बाज़ार में..
तय ना हुआ नाम जिनका कभी
इश्क़-ए-बेनाम में है क़ैद वही
जो तीर इस पार हुआ था उनका
मुहब्बत जी उठीं थी वही कहीं
दिल भी अज़ीब है ये सुनने लगा
है कुछ भी नहीं अब इख़्तियार में
दिल जो है खुली भरी बाज़ार में..
इश्क़-ए-बेनाम में है क़ैद वही
जो तीर इस पार हुआ था उनका
मुहब्बत जी उठीं थी वही कहीं
दिल भी अज़ीब है ये सुनने लगा
है कुछ भी नहीं अब इख़्तियार में
दिल जो है खुली भरी बाज़ार में..
दाम लगने लगे बज़्म जमने लगी
गिला करे कोई शख़्स कभी
कहीं अश्क बेक़दर सी बहने लगी
घायल हुए कहीं अफ़साने कई
कहीं मरहम घावों पर लगने लगी
रात सूरत में उनकी पिघलने लगी
दिल जो दीदार को मचलने लगी
बात क्या करें कल की अख़बार में
दिल जो है खुली भरी बाज़ार में..
गिला करे कोई शख़्स कभी
कहीं अश्क बेक़दर सी बहने लगी
घायल हुए कहीं अफ़साने कई
कहीं मरहम घावों पर लगने लगी
रात सूरत में उनकी पिघलने लगी
दिल जो दीदार को मचलने लगी
बात क्या करें कल की अख़बार में
दिल जो है खुली भरी बाज़ार में..
नितेश वर्मा
No comments:
Post a Comment