अज़ब ही तस्वीर है ज़िंदगी की
थोड़ा मैं उदास भी
शक्ल मुझको मिली नहीं
पढ़ूँ क्या किसी की प्यास कहीं
बदन ख़ून से सराबोर है
पसीना मिट्टी में गुम हुआ
कौन साथ ताउम्र रहेगा यहाँ
मैं ख़ुद मुंतज़िर इसके लिए
भीगी पलकें ज़िंदा लाश होके
मैं फिर रहा हूँ क्यूं आख़िर
झूठलाकर मैं सब बकवास यहीं
कर रहा हूँ क्या तलाश सही।
नितेश वर्मा
#Niteshvermapoetry
थोड़ा मैं उदास भी
शक्ल मुझको मिली नहीं
पढ़ूँ क्या किसी की प्यास कहीं
बदन ख़ून से सराबोर है
पसीना मिट्टी में गुम हुआ
कौन साथ ताउम्र रहेगा यहाँ
मैं ख़ुद मुंतज़िर इसके लिए
भीगी पलकें ज़िंदा लाश होके
मैं फिर रहा हूँ क्यूं आख़िर
झूठलाकर मैं सब बकवास यहीं
कर रहा हूँ क्या तलाश सही।
नितेश वर्मा
#Niteshvermapoetry
No comments:
Post a Comment