सर्द चाँदनी रात हवाओं के बीच
वो इक हसीन सितारा बनकर
तुम मेरे आंगन में
जो उतर जाती हो आहिस्ता
मैं ख़ुदको लिहाफ़ में लपेटकर
अपने पंसदीदा दरीचे पर बैठ
खुली आँखों से एक ख़याल बुनता हूँ
जिसमें दो जवां जिस्म
एक साये में लिपटकर
खंगालते है कंगाल होकर ख़ुदमें
मुहब्बत का इक हसीन सितारा।
नितेश वर्मा
वो इक हसीन सितारा बनकर
तुम मेरे आंगन में
जो उतर जाती हो आहिस्ता
मैं ख़ुदको लिहाफ़ में लपेटकर
अपने पंसदीदा दरीचे पर बैठ
खुली आँखों से एक ख़याल बुनता हूँ
जिसमें दो जवां जिस्म
एक साये में लिपटकर
खंगालते है कंगाल होकर ख़ुदमें
मुहब्बत का इक हसीन सितारा।
नितेश वर्मा
No comments:
Post a Comment