किसी ख़्वाब की सुब्ह है तू
हर दरम्यान हर जगह है तू
इक नींद की आँच में हैं हम
करवटों में सुलग रही है तू
नज़र जब मुझमें ख़ामोश रही
बादलों में बारिश सी हो गयी
मैं लापता कमबख़्त बैठा रहा
भीगती सायों में दो ज़िस्में कहीं
जब हुआ ना तलब होश का
मैं बेवज़ह फ़िरता ख़ामोश सा
पते का कोई जिक्र ही नहीं
मंजिल से दूर मैं बेहोश सा
कुछ यूं मैं आके ख़ुदसे मिला
दिल को ही जैसे दिल से गिला
बात पूरी ना हुई, मैं बेचैन रहा
हवाओं में काग़ज जैसे ना हिला।
नितेश वर्मा
हर दरम्यान हर जगह है तू
इक नींद की आँच में हैं हम
करवटों में सुलग रही है तू
नज़र जब मुझमें ख़ामोश रही
बादलों में बारिश सी हो गयी
मैं लापता कमबख़्त बैठा रहा
भीगती सायों में दो ज़िस्में कहीं
जब हुआ ना तलब होश का
मैं बेवज़ह फ़िरता ख़ामोश सा
पते का कोई जिक्र ही नहीं
मंजिल से दूर मैं बेहोश सा
कुछ यूं मैं आके ख़ुदसे मिला
दिल को ही जैसे दिल से गिला
बात पूरी ना हुई, मैं बेचैन रहा
हवाओं में काग़ज जैसे ना हिला।
नितेश वर्मा
No comments:
Post a Comment