बडे दूर से ही तन्हा चले आएं है हम
क्यूं ना उनको ये नज़र आएं है हम
यूं तमाम ख्वाहिशें टूटती हैं हर-पहर
और जा नमाजों में याद आएं हैं हम
मुझसे और भी कुछ उम्मीद बाकी है
उनके आँखों से छुप पढ आएं हैं हम
फितरत क्या हैं कबीरा ये नाम तेरा
सवालें ले जब मुकाम पे आएं है हम
नाराज़ ये ज़िंदगी जुल्फें वो घनी सी
बारिशों में आ-के निखर आएं हैं हम
हैं परेशां और भी मुल्क अफवाहों से
कौन से ज़ागीर लिखवा आएं है हम
नितेश वर्मा और हम
क्यूं ना उनको ये नज़र आएं है हम
यूं तमाम ख्वाहिशें टूटती हैं हर-पहर
और जा नमाजों में याद आएं हैं हम
मुझसे और भी कुछ उम्मीद बाकी है
उनके आँखों से छुप पढ आएं हैं हम
फितरत क्या हैं कबीरा ये नाम तेरा
सवालें ले जब मुकाम पे आएं है हम
नाराज़ ये ज़िंदगी जुल्फें वो घनी सी
बारिशों में आ-के निखर आएं हैं हम
हैं परेशां और भी मुल्क अफवाहों से
कौन से ज़ागीर लिखवा आएं है हम
नितेश वर्मा और हम
No comments:
Post a Comment