के जो ये मुहब्बत पढे भी तो किसकी आँखों में
अपना कोई हैं ही नहीं तो रहें किसकी आँखों में
कितनी मुश्किलों से भूलाया था उसकी यादों को
पल-पल मर रही हैं बेकसूर ये जिसकी आँखों में
चाहत तो बस इतनी-सी थीं की वो मुकम्मल रहें
आज़ादी नहीं हैं ढूँढती खौफ हैं जिसकी आँखों में
ये माना के चंद लम्हात की ही की थीं गुजारिशें
मग़र अब मौहलत कहाँ जो रहें उसकी आँखों में
क्यूं तन्हा-तन्हा सा रहता हैं ये उदास दिल मेरा
और पूछता हैं पल रहीं हैं क्या उसकी आँखों में
नितेश वर्मा
अपना कोई हैं ही नहीं तो रहें किसकी आँखों में
कितनी मुश्किलों से भूलाया था उसकी यादों को
पल-पल मर रही हैं बेकसूर ये जिसकी आँखों में
चाहत तो बस इतनी-सी थीं की वो मुकम्मल रहें
आज़ादी नहीं हैं ढूँढती खौफ हैं जिसकी आँखों में
ये माना के चंद लम्हात की ही की थीं गुजारिशें
मग़र अब मौहलत कहाँ जो रहें उसकी आँखों में
क्यूं तन्हा-तन्हा सा रहता हैं ये उदास दिल मेरा
और पूछता हैं पल रहीं हैं क्या उसकी आँखों में
नितेश वर्मा
No comments:
Post a Comment