अब डर लगता हैं मुझे
तुमसे कुछ कहना तो
कुछ छुपाना पडता हैं मुझे
यकीनन
हर बार मुकरना पडता हैं मुझे
दिल की गहराई में
हैं जो समाई बात
जुबां पे रखना पडता हैं मुझे
अब डर लगता हैं मुझे
साँसों को नींद की करवट में
धडकनों को आहिस्ता से
यूं हौलें से
जिंदा रहना पडता हैं मुझे
कुछ समेटना
तो कुछ छोडना पडता हैं मुझे
अपनों के साथ
ऐसा जीना पडता हैं मुझे
अब डर लगता हैं मुझे
सुबह की ओंस में
सांझ की रोस में
ऐसे ही कभी जलना
तो कभी बुझना पडता हैं मुझे
कभी सौ मील पैदल
तो कभी मंज़िल घर की
हर ओर वक्त पे चलना पडता हैं मुझे
उसके वादों से उसके बातों से
उसके ख्यालों से कैसे हो कोई जुदा
हमदर्द
उस दर्द को सहना पडता हैं मुझे
अब डर लगता हैं मुझे
अब डर लगता हैं मुझे
नितेश वर्मा
तुमसे कुछ कहना तो
कुछ छुपाना पडता हैं मुझे
यकीनन
हर बार मुकरना पडता हैं मुझे
दिल की गहराई में
हैं जो समाई बात
जुबां पे रखना पडता हैं मुझे
अब डर लगता हैं मुझे
साँसों को नींद की करवट में
धडकनों को आहिस्ता से
यूं हौलें से
जिंदा रहना पडता हैं मुझे
कुछ समेटना
तो कुछ छोडना पडता हैं मुझे
अपनों के साथ
ऐसा जीना पडता हैं मुझे
अब डर लगता हैं मुझे
सुबह की ओंस में
सांझ की रोस में
ऐसे ही कभी जलना
तो कभी बुझना पडता हैं मुझे
कभी सौ मील पैदल
तो कभी मंज़िल घर की
हर ओर वक्त पे चलना पडता हैं मुझे
उसके वादों से उसके बातों से
उसके ख्यालों से कैसे हो कोई जुदा
हमदर्द
उस दर्द को सहना पडता हैं मुझे
अब डर लगता हैं मुझे
अब डर लगता हैं मुझे
नितेश वर्मा
No comments:
Post a Comment