हम भूलें जो बात वो सारें तो इशारों में आ गए
वो हमारें दिल से लग-कर सहारों में आ गए
था ना-जानें वो कोनें का कमरा उदास कब से
सूरज की पहली बाहों से वो बहारों में आ गए
ज़हर, ज़न्नत, जनाजा क्या नाम दूं मैं इसका
जब से गयें हो तुम हम तो मजारों में आ गए
तंग, परेशां हालत में ना-जानें कबसे रहें हैं वो
खिडकी खुली हैं जबसें वो तो नज़ारों में आ गए
नितेश वर्मा
वो हमारें दिल से लग-कर सहारों में आ गए
था ना-जानें वो कोनें का कमरा उदास कब से
सूरज की पहली बाहों से वो बहारों में आ गए
ज़हर, ज़न्नत, जनाजा क्या नाम दूं मैं इसका
जब से गयें हो तुम हम तो मजारों में आ गए
तंग, परेशां हालत में ना-जानें कबसे रहें हैं वो
खिडकी खुली हैं जबसें वो तो नज़ारों में आ गए
नितेश वर्मा
No comments:
Post a Comment