के लो चलो अब ये सफर खत्म हुआ
तेरी नर्म उँगलियों के बीच
फँसी मेरी सख्त उँगलियाँ
तेरी उँगलियों पे रक्खा बोझ
अब खत्म हुआ
सीनें से लगानें की अब जरूरत नहीं
मिट्टी का खिलौना था
मिट्टी में अब मिलनें चला
बहता था शायद किसी समुन्दर-सा
परिंदों का क्या पता
मैं तो अपना घर ढूँढनें चला
सब नाखुश आज भी मिलें
मय्यत पे शोर और लोग दफनानें चलें
टूटा दिल आज भी मेरा
मेरे अपनें भी मुझे अब मनानें ना निकलें
सही हुआ थक गया था
कहाँ तक दौडता इसीलिए मर गया था
के लो चलो अब ये सफर खत्म हुआ
तेरी नर्म उँगलियों के बीच
फँसी मेरी सख्त उँगलियाँ
तेरी उँगलियों पे रक्खा बोझ
अब खत्म हुआ!
नितेश वर्मा
तेरी नर्म उँगलियों के बीच
फँसी मेरी सख्त उँगलियाँ
तेरी उँगलियों पे रक्खा बोझ
अब खत्म हुआ
सीनें से लगानें की अब जरूरत नहीं
मिट्टी का खिलौना था
मिट्टी में अब मिलनें चला
बहता था शायद किसी समुन्दर-सा
परिंदों का क्या पता
मैं तो अपना घर ढूँढनें चला
सब नाखुश आज भी मिलें
मय्यत पे शोर और लोग दफनानें चलें
टूटा दिल आज भी मेरा
मेरे अपनें भी मुझे अब मनानें ना निकलें
सही हुआ थक गया था
कहाँ तक दौडता इसीलिए मर गया था
के लो चलो अब ये सफर खत्म हुआ
तेरी नर्म उँगलियों के बीच
फँसी मेरी सख्त उँगलियाँ
तेरी उँगलियों पे रक्खा बोझ
अब खत्म हुआ!
नितेश वर्मा
No comments:
Post a Comment