Monday, 19 December 2016

मैं बेकरार हूँ के मुझको करार आ जाये

मैं बेकरार हूँ के मुझको करार आ जाये
भले इस जिस्म में, कहीं दरार आ जाये।

क्या खोया है मैंने इस ज़िंदगी में साहब
काश कमाई वो पुरानी हज़ार आ जाये।

दर्द भी बहुत होती हैं, पामाल रस्तों पर
चलो फ़िर.. के ATM या बार आ जाये।

जो ज़ेब खाली हो तो तकलीफ़ होती है
ये जीत भी क्या जो फ़िर हार आ जाये।

हम ख़ामोश रहे मुनासिब मानके वर्मा
हम बोलने लगे के तरफ़दार आ जाये।

नितेश वर्मा
#Niteshvermapoetry

No comments:

Post a Comment