जब सही गलत का हिसाब कर लिया तुमनें
खुदमें खुद को इक किताब कर लिया तुमनें
बागों में लगाकर फूल-सा लौट आये थें सब
देकर उनको पानी यूं ईजाब कर लिया तुमनें
आँखों से पढ रहें थें कबसे वो बेजुबां मुझको
परिन्दों को देकर पर गज़ब कर लिया तुमनें
मैं ही नहीं कह रहा हूँ अकेला के ये फरेब हैं
जब मुझसे हटाकर नजर कही और कर लिया तुमनें।
नितेश वर्मा
खुदमें खुद को इक किताब कर लिया तुमनें
बागों में लगाकर फूल-सा लौट आये थें सब
देकर उनको पानी यूं ईजाब कर लिया तुमनें
आँखों से पढ रहें थें कबसे वो बेजुबां मुझको
परिन्दों को देकर पर गज़ब कर लिया तुमनें
मैं ही नहीं कह रहा हूँ अकेला के ये फरेब हैं
जब मुझसे हटाकर नजर कही और कर लिया तुमनें।
नितेश वर्मा
No comments:
Post a Comment