तेरी गली से नहीं गुजरता है दिल
अब मुझमें ही बंधा रहता है दिल
फिर सोचता है नजाने क्यूं तुझको
प्रेम की बातें किया करता है दिल
तुम नहीं, तो कुछ भी नहीं मुझमें
संग होके तेरे ही मचलता हैं दिल
लौट के आ गयी वो सुबह हो तुम
आँख के किनारे से बहता है दिल
थम गयीं थीं साँसों की कहानी भी
वो गयीं औ' अब भी रोता है दिल
मुझको याद नहीं दरिया सूखे क्यूं
वर्मा की बातें कहाँ कहता है दिल
नितेश वर्मा और दिल।
अब मुझमें ही बंधा रहता है दिल
फिर सोचता है नजाने क्यूं तुझको
प्रेम की बातें किया करता है दिल
तुम नहीं, तो कुछ भी नहीं मुझमें
संग होके तेरे ही मचलता हैं दिल
लौट के आ गयी वो सुबह हो तुम
आँख के किनारे से बहता है दिल
थम गयीं थीं साँसों की कहानी भी
वो गयीं औ' अब भी रोता है दिल
मुझको याद नहीं दरिया सूखे क्यूं
वर्मा की बातें कहाँ कहता है दिल
नितेश वर्मा और दिल।
No comments:
Post a Comment