देख लू जो तुझको करार आ जाता हैं
पतझड़ में कोई यूं बहार आ जाता हैं।
तेरी नज़रें झुकीं जुल्फों के संग जभ्भी
मेरे दिल में कोई त्यौहार आ जाता हैं।
आँखों में एक कतरा पानी का देखते
आँसू मुझमें भी बेकरार आ जाता हैं।
फूल सा जो खिल जाती मुझे देखकर
लगता वो धूप मेरे दीवार आ जाता हैं।
बंद रहने लगी है कोई तस्वीर मुझमें
जबसे पते पर कोई तार आ जाता हैं।
नितेश वर्मा
पतझड़ में कोई यूं बहार आ जाता हैं।
तेरी नज़रें झुकीं जुल्फों के संग जभ्भी
मेरे दिल में कोई त्यौहार आ जाता हैं।
आँखों में एक कतरा पानी का देखते
आँसू मुझमें भी बेकरार आ जाता हैं।
फूल सा जो खिल जाती मुझे देखकर
लगता वो धूप मेरे दीवार आ जाता हैं।
बंद रहने लगी है कोई तस्वीर मुझमें
जबसे पते पर कोई तार आ जाता हैं।
नितेश वर्मा
No comments:
Post a Comment