सूरज की तिलमिलाती किरणें
आँखों को बेचैन कर देती
जब भी तुम्हारी जुल्फें
हवाओं के संग लहराती
तुम्हारे खामोश चेहरे को देख
बेबसी से आँखें झुक जाती
तुम सूरज की उल्टी तरफ होती
रौशनी सारी मुझपर होती
तकलीफ़ भी मुझको ही होती
मगर जब भी तुम आ जाती
मेरे चेहरे के सामने बेख्याली हो
सूरज कहीं डूब जाता तुममें
और ये जिस्म ढल जाता तुममें
याद तो नहीं मगर भूला भी नहीं
धुंधली सी एक तस्वीर तुम्हारी
अभी भी इन आँखों में है।
नितेश वर्मा
आँखों को बेचैन कर देती
जब भी तुम्हारी जुल्फें
हवाओं के संग लहराती
तुम्हारे खामोश चेहरे को देख
बेबसी से आँखें झुक जाती
तुम सूरज की उल्टी तरफ होती
रौशनी सारी मुझपर होती
तकलीफ़ भी मुझको ही होती
मगर जब भी तुम आ जाती
मेरे चेहरे के सामने बेख्याली हो
सूरज कहीं डूब जाता तुममें
और ये जिस्म ढल जाता तुममें
याद तो नहीं मगर भूला भी नहीं
धुंधली सी एक तस्वीर तुम्हारी
अभी भी इन आँखों में है।
नितेश वर्मा
No comments:
Post a Comment