किसी बेहद संजीदा किताब की
आखिरी कोरे पन्ने की तरह हो तुम
कई दफा जिनपर ये उंगलियाँ जाकर
कोई हसीन सी कहानी लिखती है
कभी खुद को उतार देती है उसपर
किसी रोज़ सुर्ख लबों से लगा लेती है
थोड़ा सा सबसे छिपाकर एक नाम
लिखने की बेइंतहा कोशिश होती है
फिर उस खामोश संजीदगी से
ऐसी डर होती है की ये उंगलियाँ
ऐसे सहम जाती है, रूक जाती है
की उनपर सरीर करने की भी
कोई हिम्मत नहीं होती.. ना ही
उनको खामोश तकते रहने की
फिर वो किताब बंद कर दी जाती है
उसी संजीदगी से जो बार-बार के
यादों पर भी कभी नहीं खोली जाती।
नितेश वर्मा
आखिरी कोरे पन्ने की तरह हो तुम
कई दफा जिनपर ये उंगलियाँ जाकर
कोई हसीन सी कहानी लिखती है
कभी खुद को उतार देती है उसपर
किसी रोज़ सुर्ख लबों से लगा लेती है
थोड़ा सा सबसे छिपाकर एक नाम
लिखने की बेइंतहा कोशिश होती है
फिर उस खामोश संजीदगी से
ऐसी डर होती है की ये उंगलियाँ
ऐसे सहम जाती है, रूक जाती है
की उनपर सरीर करने की भी
कोई हिम्मत नहीं होती.. ना ही
उनको खामोश तकते रहने की
फिर वो किताब बंद कर दी जाती है
उसी संजीदगी से जो बार-बार के
यादों पर भी कभी नहीं खोली जाती।
नितेश वर्मा
No comments:
Post a Comment