लौट आयें हैं हम फिर से उसी बात पे
दफ़न कर रक्खा था जिसे कई रात से
गुज़र गयी वो तूफ़ां अंधेरी काली रात
मकाँ अब तक हैं रुसवां इस मात पे
किस्मत का जो लिखा हैं मिटाया नहीं
आँखें आज भी हैंरां हैं इस इम्तिहां पे
जल गया शहर पूरा संग मेरे राख के
परिंदे ये देखते रहें बैठे अपने शाख पे
आज तो बस धुँआ धुँआ हैं कमरे में
चेहरें रूके हैं बस तेरे इक इंतज़ार में
कुसूर बस मेरा इतना ही था ऐ वर्मा
उसके लबों में डूबा रहा इक इमां पे
नितेश वर्मा
दफ़न कर रक्खा था जिसे कई रात से
गुज़र गयी वो तूफ़ां अंधेरी काली रात
मकाँ अब तक हैं रुसवां इस मात पे
किस्मत का जो लिखा हैं मिटाया नहीं
आँखें आज भी हैंरां हैं इस इम्तिहां पे
जल गया शहर पूरा संग मेरे राख के
परिंदे ये देखते रहें बैठे अपने शाख पे
आज तो बस धुँआ धुँआ हैं कमरे में
चेहरें रूके हैं बस तेरे इक इंतज़ार में
कुसूर बस मेरा इतना ही था ऐ वर्मा
उसके लबों में डूबा रहा इक इमां पे
नितेश वर्मा
No comments:
Post a Comment