इन आँखों से नजानें बूंदे कब-तक बरसती रही
पूछा तो कही खातिर ये तुझ-तक तरसती रही
सौ दिनों का प्यासा परिंदा यूं ही भटकता रहा
और घनी बादल उसके मरने-तक गरजती रही
क्यूं सियासत-बंदी अब दुकानों में बंद हो गयी
साँसें भी अब बातों पर आने-तक मुकरती रही
वो ख्वाबों का सपना दिखा के कब का गया हैं
और बैठी पगली दीवानी अब-तक संवरती रही
नितेश वर्मा
पूछा तो कही खातिर ये तुझ-तक तरसती रही
सौ दिनों का प्यासा परिंदा यूं ही भटकता रहा
और घनी बादल उसके मरने-तक गरजती रही
क्यूं सियासत-बंदी अब दुकानों में बंद हो गयी
साँसें भी अब बातों पर आने-तक मुकरती रही
वो ख्वाबों का सपना दिखा के कब का गया हैं
और बैठी पगली दीवानी अब-तक संवरती रही
नितेश वर्मा
No comments:
Post a Comment