तुम ख्यालों में आती हो मेरे
एक हँसीं ख़्वाब की तरह
तुमको तलाशा था जाने कबसे
हो मुझमें तुम सराब की तरह
एक दफा तुमको देखा जभी मैंने
मैं खोया रहा तुममें गुमनाम सा
मुझको मेरी ना अब ख़बर है कहीं
मैं तुममें ही रहता हूँ गुलाब की तरह
तुम ख्यालों में आती हो मेरे
एक हँसीं ख़्वाब की तरह
के देखके तुमको गुजरती है
रातें भी सारी तुममें संवरती है
मेरी बेचैनियों में तुम रहती हो कहाँ
किसी दुआ की जैसे तुम जन्नती जहां
तुमपे ही आके सवालें गुम हैं
तुम हो जैसे कोई जवाब की तरह
तुम ख्यालों में आती हो मेरे
एक हँसीं ख़्वाब की तरह।
नितेश वर्मा
एक हँसीं ख़्वाब की तरह
तुमको तलाशा था जाने कबसे
हो मुझमें तुम सराब की तरह
एक दफा तुमको देखा जभी मैंने
मैं खोया रहा तुममें गुमनाम सा
मुझको मेरी ना अब ख़बर है कहीं
मैं तुममें ही रहता हूँ गुलाब की तरह
तुम ख्यालों में आती हो मेरे
एक हँसीं ख़्वाब की तरह
के देखके तुमको गुजरती है
रातें भी सारी तुममें संवरती है
मेरी बेचैनियों में तुम रहती हो कहाँ
किसी दुआ की जैसे तुम जन्नती जहां
तुमपे ही आके सवालें गुम हैं
तुम हो जैसे कोई जवाब की तरह
तुम ख्यालों में आती हो मेरे
एक हँसीं ख़्वाब की तरह।
नितेश वर्मा
No comments:
Post a Comment