प्रयास मनुष्य को उसके सफ़लता से जोडनें का काम करती हैं। यदि इंसान पूरी निष्ठा के साथ निरंतर प्रयास करें तो परिणाम उसकें पक्ष में ही होता हैं। प्रयास मनुष्य को उसकें असफ़ल होनें के कारण को बताती हैं और ये समझाती हैं कि अगली प्रयास किस दिशा में करनी चाहिए। प्रयास धैर्य और लगन के साथ करनी चाहिए। प्रयास इंसान के लिए जरूरी हैं, किए हुएं प्रयास ही उसके उन्नति में सहायक सिद्ध होती हैं।
..की हैं गर तूनें निरंतर प्रयास..
..फ़िर काहें का तू हारा हैं..
..मिलेगी मंज़िल तुझे भी इक दिन..
..प्रयासों से तू क्यूं हारा हैं..!
..नितेश वर्मा..
..की हैं गर तूनें निरंतर प्रयास..
..फ़िर काहें का तू हारा हैं..
..मिलेगी मंज़िल तुझे भी इक दिन..
..प्रयासों से तू क्यूं हारा हैं..!
..नितेश वर्मा..
No comments:
Post a Comment