किसी अर्थहीन जीवन की कड़ी
पर भटकता एक राही
पुकारता रहता है अकारण
विरह-वेदनाओं के मध्य
प्रसन्नताओं के नव अंकुरों को
विचलित विचारधाराओं के संग
जिसका चित्त मलिन रहता है
वो स्वीकार कर हर पराजय
पाखंडी स्वयं को झोंक देता है
भक्ति के भयावह हवनकुंड में
कई लालसाओं के अर्थ को लेकर।
नितेश वर्मा
पर भटकता एक राही
पुकारता रहता है अकारण
विरह-वेदनाओं के मध्य
प्रसन्नताओं के नव अंकुरों को
विचलित विचारधाराओं के संग
जिसका चित्त मलिन रहता है
वो स्वीकार कर हर पराजय
पाखंडी स्वयं को झोंक देता है
भक्ति के भयावह हवनकुंड में
कई लालसाओं के अर्थ को लेकर।
नितेश वर्मा
No comments:
Post a Comment