कविता लुप्त हो रही थी
उस काल में
जब तुमने थामा था उसे
व्याकरण से छूटकर औंधे मुँह
गिरती उसकी लाचारियों को
अलंकार से पुनः
सुशोभित किया था
और कविता ने
तुमसे खिन्न होकर
तुम्हें यह श्राप दिया था कि
तुम अब सर्वदा सच बोलोगे।
नितेश वर्मा
#Niteshvermapoetry
उस काल में
जब तुमने थामा था उसे
व्याकरण से छूटकर औंधे मुँह
गिरती उसकी लाचारियों को
अलंकार से पुनः
सुशोभित किया था
और कविता ने
तुमसे खिन्न होकर
तुम्हें यह श्राप दिया था कि
तुम अब सर्वदा सच बोलोगे।
नितेश वर्मा
#Niteshvermapoetry
No comments:
Post a Comment