वो कविता मुकम्मल नहीं थी
एहसास वो सारे अधूरे थे
फिर भी बस एक क़िताब
बनाने की ज़िद में
मैंने बेच डाला था-
उसकी तमाम ख़तों को,
उसकी ख़्वाहिशों को,
हर सफ़े को,
उसकी हर आश्नाई को
और फिर अब जाकर ये
इस आलिशान से
मक़ान में
मेरा दम घुटता हैं
मैं अब हर जगह
ढूंढता हूँ उसे
और सोचता हूँ के
काश!
वो मिल जाए कहीं से
कभी मेरे रोशनाई को।
नितेश वर्मा
#Niteshvermapoetry
एहसास वो सारे अधूरे थे
फिर भी बस एक क़िताब
बनाने की ज़िद में
मैंने बेच डाला था-
उसकी तमाम ख़तों को,
उसकी ख़्वाहिशों को,
हर सफ़े को,
उसकी हर आश्नाई को
और फिर अब जाकर ये
इस आलिशान से
मक़ान में
मेरा दम घुटता हैं
मैं अब हर जगह
ढूंढता हूँ उसे
और सोचता हूँ के
काश!
वो मिल जाए कहीं से
कभी मेरे रोशनाई को।
नितेश वर्मा
#Niteshvermapoetry
No comments:
Post a Comment