उस शाम सबकुछ सही हो रहा था
हल्की बारिश हो रही थी
थोड़ा धूप था
आसमान बिलकुल साफ़ था
फ़िर नाजाने तुम्हें सोचकर क्या हुआ
कुछ अल्फ़ाज़ मेरे दिल के भींग गए
लब कुछ लफ़्ज़ों पर यूं ही ठहर गए
मैं सवालों के कटघरे में तुम्हें देखकर
ऐसे अंदर तक फूट कर रो पड़ा
जैसे बारिश की बूंदें पड़ती है पत्तों पर
ज़मीं को बेइंतहा प्यासा छोड़कर।
नितेश वर्मा
#Niteshvermapoetry
हल्की बारिश हो रही थी
थोड़ा धूप था
आसमान बिलकुल साफ़ था
फ़िर नाजाने तुम्हें सोचकर क्या हुआ
कुछ अल्फ़ाज़ मेरे दिल के भींग गए
लब कुछ लफ़्ज़ों पर यूं ही ठहर गए
मैं सवालों के कटघरे में तुम्हें देखकर
ऐसे अंदर तक फूट कर रो पड़ा
जैसे बारिश की बूंदें पड़ती है पत्तों पर
ज़मीं को बेइंतहा प्यासा छोड़कर।
नितेश वर्मा
#Niteshvermapoetry
No comments:
Post a Comment