अकसरियत रातों को बहुत जद्दोजहद होती है
इन काग़जों और उन स्याह क़लमों के बीच
मेरे ये अधूरे ख़्वाब, ख़्वाहिशात और ख़्याल
जो अब बहुत सारे शक्लों में तब्दील हो गए हैं
एक खामोशी ढूंढते है अकसर मेरे अंदर ही
किसी मोहग्रस्त उतराव-चढ़ाव से परे हैं ये
मग़र यक़ीनन निर्मोही होकर भी मोह में है
मुझको तलाशते है और मुझमें ही तृष्णाते हैं
जब भी ये शाम ढलके कमरे में रात आती है
एक जद्दोजहद बेमर्जी सर पर चढ़ जाती है।
नितेश वर्मा
इन काग़जों और उन स्याह क़लमों के बीच
मेरे ये अधूरे ख़्वाब, ख़्वाहिशात और ख़्याल
जो अब बहुत सारे शक्लों में तब्दील हो गए हैं
एक खामोशी ढूंढते है अकसर मेरे अंदर ही
किसी मोहग्रस्त उतराव-चढ़ाव से परे हैं ये
मग़र यक़ीनन निर्मोही होकर भी मोह में है
मुझको तलाशते है और मुझमें ही तृष्णाते हैं
जब भी ये शाम ढलके कमरे में रात आती है
एक जद्दोजहद बेमर्जी सर पर चढ़ जाती है।
नितेश वर्मा
No comments:
Post a Comment