चला जा रहा है इंसान जिधर
बताया था वो रस्ता बदनाम जिधर
मुँह के निवालों की फिकर कहाँ
बच्चें हैं निकले काम हो जिधर
धीरें-धीरें ही चले थें शहरी सयानें
जाकर रूक गये मिलें अपनें जिधर
नाम-तो नही लूँगा लेकिन कहता हूँ
मिलतें है सब बडी-कीमत हो जिधर
इन-मकानों का क्या किये फिरते हो
मिलना है उधर दो-गज़ मिट्टी जिधर
क्या करें सब हाल-ए-बयां कर वर्मा
मिलता है दो-दिल दिल हो जिधर
नितेश वर्मा
बताया था वो रस्ता बदनाम जिधर
मुँह के निवालों की फिकर कहाँ
बच्चें हैं निकले काम हो जिधर
धीरें-धीरें ही चले थें शहरी सयानें
जाकर रूक गये मिलें अपनें जिधर
नाम-तो नही लूँगा लेकिन कहता हूँ
मिलतें है सब बडी-कीमत हो जिधर
इन-मकानों का क्या किये फिरते हो
मिलना है उधर दो-गज़ मिट्टी जिधर
क्या करें सब हाल-ए-बयां कर वर्मा
मिलता है दो-दिल दिल हो जिधर
नितेश वर्मा
No comments:
Post a Comment