कोई बेच रहा है बेहिसाब रोटियां
कोई देख रहा है ख्वाब की रोटियां
कोई किस्मत से हैं तोड़ता कभी
तो किसी की है ये जागीर रोटियां
भूखा हैं, कुछ थोड़ा प्यासा भी
मजदूर चाहता है सब दूर करें
खाकर कमाई की दो रोटियां
कुछ और खरीद ले, लेकिन क्यूं
कल तो फिर सताऐंगी
आग पेट की लपटें-दर-लपटें
कब तक तडपाऐंगी ये रोटियां
जब तलक जां हैं लड़ रही है
मरने के बाद मेरे
मुँह मे सबके ठूँसी जाऐंगी रोटियां
कोई बेच रहा है बेहिसाब रोटियां
कोई देख रहा है ख्वाब की रोटियां
नितेश वर्मा और रोटियां।
कोई देख रहा है ख्वाब की रोटियां
कोई किस्मत से हैं तोड़ता कभी
तो किसी की है ये जागीर रोटियां
भूखा हैं, कुछ थोड़ा प्यासा भी
मजदूर चाहता है सब दूर करें
खाकर कमाई की दो रोटियां
कुछ और खरीद ले, लेकिन क्यूं
कल तो फिर सताऐंगी
आग पेट की लपटें-दर-लपटें
कब तक तडपाऐंगी ये रोटियां
जब तलक जां हैं लड़ रही है
मरने के बाद मेरे
मुँह मे सबके ठूँसी जाऐंगी रोटियां
कोई बेच रहा है बेहिसाब रोटियां
कोई देख रहा है ख्वाब की रोटियां
नितेश वर्मा और रोटियां।
No comments:
Post a Comment