Saturday, 15 August 2015

वो याद है पहली सुबह

वो याद है पहली सुबह
कैसे आँखें मींचे उठते थे
घर से बाहर एक शोर होती थी
झंडा सबके हाथ होता था
सर पर किसी किसी के
तिरंगा टोपी होता था
वो ही भरे थैले चाकलेटों का
इकलौता मालिक होता था

खूब उडाये, खूब लूटे थे
पतंगे काग़ज़ी
नारंगी, उजली हरी वाली
गुलाल कुछ चेहरों पर
तो कुछ हवा में बिखेरते थे
जाने कहाँ वो मौसम गयी
बच्चे घर में बड़े हो गए
तिरंगा संसद की हवा में
लहराते रहे, देख यही
वो दिन आज याद आते रहे

वो याद है पहली सुबह
कैसे आँखें मींचे उठते थे।

नितेश वर्मा

No comments:

Post a Comment