सुबह वो जो अखबार दे जाता है
बड़े से पन्नों का
इक गठ्ठर बना के फेंक जाता है
शाम को जब मैं आता हूँ
कमरे में उसे वहीं पाता हूँ
हर रोज़ सुबह
वो जिस जगह फेंक जाता है
उस जगह कोई चोर नहीं आता
मैं थका-हारा आता हूँ
दिन भर की थकान
उसपे ही मिटाता हूँ
उसे मोडता हूँ, ममोडता हूँ
जो चाहे दिल की करता हूँ
वो सब खामोश है सह लेता
अपने बिकने की कीमत है दे देता
बहोत कुछ सीखा हैं मैंने
फिर भी पढ के उसे बेचा है मैंने
जमाने सा मैं भी हो गया हूँ
वो जो करतें है जैसा मुझसे
अखबार को लौटा देता हूँ
हर शाम ऐसे दिल हल्का होता है
सुबह का अखबार
शाम को अपना होता है
सुबह वो जो अखबार दे जाता है
बड़े से पन्नों का
इक गठ्ठर बना के फेंक जाता है
नितेश वर्मा और अखबार।
बड़े से पन्नों का
इक गठ्ठर बना के फेंक जाता है
शाम को जब मैं आता हूँ
कमरे में उसे वहीं पाता हूँ
हर रोज़ सुबह
वो जिस जगह फेंक जाता है
उस जगह कोई चोर नहीं आता
मैं थका-हारा आता हूँ
दिन भर की थकान
उसपे ही मिटाता हूँ
उसे मोडता हूँ, ममोडता हूँ
जो चाहे दिल की करता हूँ
वो सब खामोश है सह लेता
अपने बिकने की कीमत है दे देता
बहोत कुछ सीखा हैं मैंने
फिर भी पढ के उसे बेचा है मैंने
जमाने सा मैं भी हो गया हूँ
वो जो करतें है जैसा मुझसे
अखबार को लौटा देता हूँ
हर शाम ऐसे दिल हल्का होता है
सुबह का अखबार
शाम को अपना होता है
सुबह वो जो अखबार दे जाता है
बड़े से पन्नों का
इक गठ्ठर बना के फेंक जाता है
नितेश वर्मा और अखबार।
No comments:
Post a Comment