बदल कर सब बातों से इक बात अपनी
जिन्दगी करती है कुछ करामात अपनी।
वो सहमी सी मेरे सीने से लग जाये कभी
हो किसी रोज़ ऐसी भी एक बरसात अपनी।
तेरे लबों पर भींगी सी ये लब ठहरें कभी
हो तुझसे कभी ऐसी मुलाकात अपनी।
समेट रहा हूँ हर रोज़ कई ख्वाब अपने
खुदा मिलेंगे तो करेंगे सवालात अपनी।
वर्मा परिशां करता है ये आफताब बहोत
जुगनूओं की भी आऐगी इक रात अपनी।
नितेश वर्मा और बात अपनी।
जिन्दगी करती है कुछ करामात अपनी।
वो सहमी सी मेरे सीने से लग जाये कभी
हो किसी रोज़ ऐसी भी एक बरसात अपनी।
तेरे लबों पर भींगी सी ये लब ठहरें कभी
हो तुझसे कभी ऐसी मुलाकात अपनी।
समेट रहा हूँ हर रोज़ कई ख्वाब अपने
खुदा मिलेंगे तो करेंगे सवालात अपनी।
वर्मा परिशां करता है ये आफताब बहोत
जुगनूओं की भी आऐगी इक रात अपनी।
नितेश वर्मा और बात अपनी।
No comments:
Post a Comment