किसी चाँद रात तिमंज़िले मकान की खुली छत पर
बहती ठंडी हवा के झोके के साथ यकायक
किसी ज़िक्र पर जब पूछ बैठेगी मेरी 22 पार होती बेटी मुझसे
कि आपके तमाम ख़याल में मुझे या मेरी माँ को
वो मुहब्बत नज़र क्यूं नहीं आती
जिसकी अक़ीदत वो बरसों से निभाती आयी हैं
जब पूछ बैठेगी वो मेरी हाथों में
अपनी नर्म उंगलियों को आहिस्तगी से रखकर
जब मेरी आँखों में झांककर ख़ंगालेगी दिल मेरा
ढ़ूंढ़कर जब वो छोड़ देगी तुम्हें
और मेरे उस सख़्त हाथों से उंगलियां अपनी
जब मुस्कुराकर वो पोंछ लेगी अपनी बहती आँसुओं को
मैं बढ़कर थाम लूंगा उसे अपनी बाहों में
और वो बेतहाशा देखेगी ख़ामोश मुझको
मैं चूम लूंगा सीने से लगाकर माथा उसका
और जब उससे मुँह मोड़कर चुप हो जाऊँगा
वो जब मुझे रोककर पूछेगी-
कौन नज़र आता है मुझमें पापा?
मैं क्या कहूँगा?
हैं कोई जवाब जो सार्थक कर दे मेरा उसका माथा चूमना
ये कहते हुए इसमें तेरी माँ की रक़ीब का साया है
वो फ़िर ये सुनकर जब वो तोड़ लेगी मुँह अपना फ़िर रात-भर छत पर बैठकर मैं उन्हें जोड़ता रहूँगा.. बेतहाशा।
नितेश वर्मा
#Niteshvermapoetry #ProsePoetry #YuHiEkKhyaalSa
बहती ठंडी हवा के झोके के साथ यकायक
किसी ज़िक्र पर जब पूछ बैठेगी मेरी 22 पार होती बेटी मुझसे
कि आपके तमाम ख़याल में मुझे या मेरी माँ को
वो मुहब्बत नज़र क्यूं नहीं आती
जिसकी अक़ीदत वो बरसों से निभाती आयी हैं
जब पूछ बैठेगी वो मेरी हाथों में
अपनी नर्म उंगलियों को आहिस्तगी से रखकर
जब मेरी आँखों में झांककर ख़ंगालेगी दिल मेरा
ढ़ूंढ़कर जब वो छोड़ देगी तुम्हें
और मेरे उस सख़्त हाथों से उंगलियां अपनी
जब मुस्कुराकर वो पोंछ लेगी अपनी बहती आँसुओं को
मैं बढ़कर थाम लूंगा उसे अपनी बाहों में
और वो बेतहाशा देखेगी ख़ामोश मुझको
मैं चूम लूंगा सीने से लगाकर माथा उसका
और जब उससे मुँह मोड़कर चुप हो जाऊँगा
वो जब मुझे रोककर पूछेगी-
कौन नज़र आता है मुझमें पापा?
मैं क्या कहूँगा?
हैं कोई जवाब जो सार्थक कर दे मेरा उसका माथा चूमना
ये कहते हुए इसमें तेरी माँ की रक़ीब का साया है
वो फ़िर ये सुनकर जब वो तोड़ लेगी मुँह अपना फ़िर रात-भर छत पर बैठकर मैं उन्हें जोड़ता रहूँगा.. बेतहाशा।
नितेश वर्मा
#Niteshvermapoetry #ProsePoetry #YuHiEkKhyaalSa
No comments:
Post a Comment