जब बात उसकी ज़ुबाँ से उतरती है
ख़्यालों में इक रात ढ़ल जाती है
ज़ेहन में उतरते हैं कई चेहरे एक संग
बात जिनमें अक्सर ठहर जाती है
हैंरत उसके माथे पर बूंदें बनाती है
मुझे देख मुझसे जब वो निगाहें चुराती है
फूल से गुलाबी लब यूं ख़ामोश होकर
मेरे ही नाम पर हल्के बुदबुदाते है
उसकी पायल जब कंगन सुनाते है
रात आसमां पे हसीन होने लगती है
जब तारे इक नाम पे इक नाम चढ़ाते है
सुबह जब दस्तक यकायक देती है
वो शर्मा कर यूं ख़ुदको सामने लाती है
इश्क़ बरस जाती है इक समुन्दर की
हवा जब देख उसको यूं इठलाती है
इक दास्ताँ उसके हाथों से उकरती है
जब बात उसकी ज़ुबाँ से उतरती है।
नितेश वर्मा
#Niteshvermapoetry
ख़्यालों में इक रात ढ़ल जाती है
ज़ेहन में उतरते हैं कई चेहरे एक संग
बात जिनमें अक्सर ठहर जाती है
हैंरत उसके माथे पर बूंदें बनाती है
मुझे देख मुझसे जब वो निगाहें चुराती है
फूल से गुलाबी लब यूं ख़ामोश होकर
मेरे ही नाम पर हल्के बुदबुदाते है
उसकी पायल जब कंगन सुनाते है
रात आसमां पे हसीन होने लगती है
जब तारे इक नाम पे इक नाम चढ़ाते है
सुबह जब दस्तक यकायक देती है
वो शर्मा कर यूं ख़ुदको सामने लाती है
इश्क़ बरस जाती है इक समुन्दर की
हवा जब देख उसको यूं इठलाती है
इक दास्ताँ उसके हाथों से उकरती है
जब बात उसकी ज़ुबाँ से उतरती है।
नितेश वर्मा
#Niteshvermapoetry
 
No comments:
Post a Comment