कितनी आग लगी है ज़माने में
उम्र गुजर गई है यही बताने में।
मैं फ़िर अपने घर को जाऊँगा
रातें तन्हा रही सहर दिखाने में।
हुआ नहीं जो मेरे दिले-कायल
दर्द-ए-बेज़ुबाँ गुम है सताने में।
कुछ मिला जिनको वो क्या है
हम अधूरे है इस अफ़साने में।
नितेश वर्मा
#Niteshvermapoetry
उम्र गुजर गई है यही बताने में।
मैं फ़िर अपने घर को जाऊँगा
रातें तन्हा रही सहर दिखाने में।
हुआ नहीं जो मेरे दिले-कायल
दर्द-ए-बेज़ुबाँ गुम है सताने में।
कुछ मिला जिनको वो क्या है
हम अधूरे है इस अफ़साने में।
नितेश वर्मा
#Niteshvermapoetry
No comments:
Post a Comment