यार!
खुश तो सब रहना चाहते हैं
लेकिन सबकी किस्मत में
ये खुशियाँ कहाँ होती हैं। - वो बोली
तुम किस्मत में यकीन रखती हो? - मैंने पूछा
नहीं, मुझे नहीं पता।
लेकिन कभी-कभी ऐसा क्यूं होता हैं
की
किसी की जिंदगी से मुश्किलात
खत्म होने का नाम ही नहीं लेती हैं - उसने पूछा
तुम्हें ऐसा क्यूं लगता हैं कि
तुम्हारी जिन्दगी भी
एक आजमाइश से होके गुजर रही हैं? - मैंने पूछा
उसने अपनी जुल्फों को सुलझाकर
मेरी ओर देख कर मुस्कुरा दिया
बिन कुछ बोलें.. यूं खामोशी से।
तुम हँसती रहा करो
तुम मुस्कुराती हुये बहोत अच्छी लगती हो - मैंने कहा
कैसे रहा करू खुश.. यूं ही बेजान तन्हा होके - उसने पूछा
मैंने हाथ बढाकर कहा संग चलोगी मेरे
जिन्दगी की दो मोड़ ही सही
मगर मुस्कुराते हुए
क्यूंकि
तुम मुस्कुराती हुये बहोत अच्छी लगती हो - मैंने कहा
इस बार मुस्कुरा कर उसने हाथ मेरी तरफ बढ़ा दिया बिन कुछ बोलें
अपनी आँखों को खुद से ही छिपाकर।
नितेश वर्मा और यार।
खुश तो सब रहना चाहते हैं
लेकिन सबकी किस्मत में
ये खुशियाँ कहाँ होती हैं। - वो बोली
तुम किस्मत में यकीन रखती हो? - मैंने पूछा
नहीं, मुझे नहीं पता।
लेकिन कभी-कभी ऐसा क्यूं होता हैं
की
किसी की जिंदगी से मुश्किलात
खत्म होने का नाम ही नहीं लेती हैं - उसने पूछा
तुम्हें ऐसा क्यूं लगता हैं कि
तुम्हारी जिन्दगी भी
एक आजमाइश से होके गुजर रही हैं? - मैंने पूछा
उसने अपनी जुल्फों को सुलझाकर
मेरी ओर देख कर मुस्कुरा दिया
बिन कुछ बोलें.. यूं खामोशी से।
तुम हँसती रहा करो
तुम मुस्कुराती हुये बहोत अच्छी लगती हो - मैंने कहा
कैसे रहा करू खुश.. यूं ही बेजान तन्हा होके - उसने पूछा
मैंने हाथ बढाकर कहा संग चलोगी मेरे
जिन्दगी की दो मोड़ ही सही
मगर मुस्कुराते हुए
क्यूंकि
तुम मुस्कुराती हुये बहोत अच्छी लगती हो - मैंने कहा
इस बार मुस्कुरा कर उसने हाथ मेरी तरफ बढ़ा दिया बिन कुछ बोलें
अपनी आँखों को खुद से ही छिपाकर।
नितेश वर्मा और यार।
No comments:
Post a Comment