मेरी जिन्दगी की सबसे तेज़ धूप में
तुम्हारा मेरे साथ चलते रहना
बिन कुछ बोलें यूं खामोश होकर
सर पर पड़ती शिकन की बूंदें
जब भी तुम अपने दुपट्टे से पोंछती
मैं एक पल में तुमको जीं भरके देखता
फिर अचानक तुम रूक जाती
मैं भी शर्मां कर नज़रें फेर लेता
तुम्हें प्यास सताती और मैं
एक अलग अंदाज में तुमसे पूछता
क्या हुआ थक गयी हो
और फिर तुम चुपचाप नजरें झुकाकर
मासूमियत से हाँ में सर हिला देती
मैं तुम्हारे और करीब हो जाता
तुम घबरा कर मुझे देखती रहती
मैं तुम्हारी कोमल सी हाथों को
अपनी गिरफ्त में कर लेता
तुम सवालिया होकर मुझसे कहती
क्या कर रहे हो कोई देख लेगा
मेरा कहना होता तुम्हें सँभाल रहा हूँ
और
तुम मेरे सीने पे अपना सर रख देती।
नितेश वर्मा और तुम।
तुम्हारा मेरे साथ चलते रहना
बिन कुछ बोलें यूं खामोश होकर
सर पर पड़ती शिकन की बूंदें
जब भी तुम अपने दुपट्टे से पोंछती
मैं एक पल में तुमको जीं भरके देखता
फिर अचानक तुम रूक जाती
मैं भी शर्मां कर नज़रें फेर लेता
तुम्हें प्यास सताती और मैं
एक अलग अंदाज में तुमसे पूछता
क्या हुआ थक गयी हो
और फिर तुम चुपचाप नजरें झुकाकर
मासूमियत से हाँ में सर हिला देती
मैं तुम्हारे और करीब हो जाता
तुम घबरा कर मुझे देखती रहती
मैं तुम्हारी कोमल सी हाथों को
अपनी गिरफ्त में कर लेता
तुम सवालिया होकर मुझसे कहती
क्या कर रहे हो कोई देख लेगा
मेरा कहना होता तुम्हें सँभाल रहा हूँ
और
तुम मेरे सीने पे अपना सर रख देती।
नितेश वर्मा और तुम।
No comments:
Post a Comment