Saturday, 24 October 2015

रावण को शहर में जलाने की भीड़

रावण को शहर में जलाने की भीड़
लोकगीतों पे लोगों का झूमना
मेरा उस भीड़ में गुमसुम रह जाना 
एक कसक सदियों से सीने में दफ़न 
तुम्हें तलाशती मेरी आँखें
विरह की एक अद्भुत अद्वितीय कहानी
फिसल रहे है यूंही जाने तीर कितने
कमान जिन्दगी की हर पल बदल रही
फिर तुम मुझमें हवा सी गुजर जाती
और मैं रावण की तरह जलता रहता
एक विशाल और भयंकर वेदना लिये
जाने क्यूं अब राम बदल गये हैं
और रावण मैं एक ही शक्ल में खड़ा हूँ।

नितेश वर्मा

No comments:

Post a Comment