Thursday, 8 October 2015

दिल पुकारता रहा एक आवाज़ क्यूं

दिल पुकारता रहा एक आवाज़ क्यूं
शख्स वो नादान परेशां हैं आज क्यूं।

महफ़िल में रूसवाई आकर बैठीं है
सनम फिर दीवार पे गिरीं गाज क्यूं।

जब तक जीने की तमन्ना थी जी मैंने
फिर बेहिस रहे मौत से ये दाज क्यूं।

घुट घुट के जब चेहरा मरने लगा था
कसक उठीं परिंदों की परवाज क्यूं।

मौन रहे दो पल फिर चल दिए वर्मा
या रब ऐसी ही है अपनी समाज क्यूं।

नितेश वर्मा और क्यूं।

No comments:

Post a Comment