गुजर जाये कुछ मुझमें यूं तू
मैं बेचैन रहूँ तो हो मेरा सुकूँ तू
देखें हैं जो ये नम आँखें तुमने
मैं गर वो प्यास तो दरिया हैं तू
हवाओं के सिमटने पर जो
बारिश में भी छुप रहने को जो
ढूंढते हैं जो बेसबब मकाँ तेरा
लापता होके वो मेरा पता है तू
मैं मंजिल हूँ तो बेफिक्र राह तू
कैसा मेरा हाल जो हैं बेहाल तू
गुजर जाये कुछ मुझमें यूं तू
मैं बेचैन रहूँ तो हो मेरा सुकूँ तू
नितेश वर्मा
मैं बेचैन रहूँ तो हो मेरा सुकूँ तू
देखें हैं जो ये नम आँखें तुमने
मैं गर वो प्यास तो दरिया हैं तू
हवाओं के सिमटने पर जो
बारिश में भी छुप रहने को जो
ढूंढते हैं जो बेसबब मकाँ तेरा
लापता होके वो मेरा पता है तू
मैं मंजिल हूँ तो बेफिक्र राह तू
कैसा मेरा हाल जो हैं बेहाल तू
गुजर जाये कुछ मुझमें यूं तू
मैं बेचैन रहूँ तो हो मेरा सुकूँ तू
नितेश वर्मा
No comments:
Post a Comment