बेरहम दर्द मुझमें मुस्कुराते हैं
जाने क्यूं मुझको वो यूं सताते हैं
वो मेरा जो हो नहीं पाया है
जाने आँखें प्यार क्यूं जगाते हैं
बेरहम दर्द मुझमें मुस्कुराते हैं
पास जो आ गया है दिल तेरे
साँसों की घुटन जाने क्यूं है बढे
थमी धड़कने हैं सहम के अभी
करीब से जो वो कुछ कह जाते हैं
बेरहम दर्द मुझमें मुस्कुराते हैं
सुन के भी वो मुझे ना आते हैं
लम्हे लम्बे यूं ही गुजर जाते हैं
वो जो छुपकर कहीं रूक जाये
मुझमें समुन्दर कोई जो बताते हैं
बेरहम दर्द मुझमें मुस्कुराते हैं
नितेश वर्मा और बेरहम दर्द।
जाने क्यूं मुझको वो यूं सताते हैं
वो मेरा जो हो नहीं पाया है
जाने आँखें प्यार क्यूं जगाते हैं
बेरहम दर्द मुझमें मुस्कुराते हैं
पास जो आ गया है दिल तेरे
साँसों की घुटन जाने क्यूं है बढे
थमी धड़कने हैं सहम के अभी
करीब से जो वो कुछ कह जाते हैं
बेरहम दर्द मुझमें मुस्कुराते हैं
सुन के भी वो मुझे ना आते हैं
लम्हे लम्बे यूं ही गुजर जाते हैं
वो जो छुपकर कहीं रूक जाये
मुझमें समुन्दर कोई जो बताते हैं
बेरहम दर्द मुझमें मुस्कुराते हैं
नितेश वर्मा और बेरहम दर्द।
No comments:
Post a Comment