शायद वक्त अब बुरे घिरने लगे हैं
ये खौफ आँखों से झलकती हैं
जब भी
कोई बूंद निगाहों की छलकती हैं
मैं उस शांत से मौसम के शाम में
बस
चाँद को घूरते तुम्हें सोचा करता हूँ
फिर
एक ठंडी सी बयार चल जाती हैं
उस शीत के धुंध में
फिर से एक वजह मिल जाती हैं
तुम कहीं गायब हो जाती हो
और
आँसू ये मेरे कोहरे से जाके मिल जाते हैं।
नितेश वर्मा
ये खौफ आँखों से झलकती हैं
जब भी
कोई बूंद निगाहों की छलकती हैं
मैं उस शांत से मौसम के शाम में
बस
चाँद को घूरते तुम्हें सोचा करता हूँ
फिर
एक ठंडी सी बयार चल जाती हैं
उस शीत के धुंध में
फिर से एक वजह मिल जाती हैं
तुम कहीं गायब हो जाती हो
और
आँसू ये मेरे कोहरे से जाके मिल जाते हैं।
नितेश वर्मा
No comments:
Post a Comment