मुझको तो तेरी हर बेईमानी पसंद है
तू कर नादानी, तेरी नादानी पसंद है।
शाम के धुएँ में ये कौन चेहरा ढूबा है
दिल को मेरे इक वो दीवानी पसंद है।
उसको मुझे बाहों में समेटना है कभी
वो करीब है तो मुझे शैतानी पसंद है।
मुझसे लड़ के मेरे जुल्फें सुलझाती है
मुझे उसकी, यही मनमानी पसंद है।
नितेश वर्मा
तू कर नादानी, तेरी नादानी पसंद है।
शाम के धुएँ में ये कौन चेहरा ढूबा है
दिल को मेरे इक वो दीवानी पसंद है।
उसको मुझे बाहों में समेटना है कभी
वो करीब है तो मुझे शैतानी पसंद है।
मुझसे लड़ के मेरे जुल्फें सुलझाती है
मुझे उसकी, यही मनमानी पसंद है।
नितेश वर्मा
No comments:
Post a Comment