उस दिन जब वो उदास थीं
मैं जाने क्यूं बेचैन हो गया
मैं तन्हा ही था
फिर भी तो बदनाम हो गया
एक डर था मुझे
शायद कुछ मगरूर भी था
वो एक नाव सी थी
मैं पतवार
दोनों डूबे संग ही थे
फिर समुन्दर ने एक रहम की
किनारे जब लगें
तो
हम दोनों एक-दूजे
के सीने से लगे मिले।
नितेश वर्मा
मैं जाने क्यूं बेचैन हो गया
मैं तन्हा ही था
फिर भी तो बदनाम हो गया
एक डर था मुझे
शायद कुछ मगरूर भी था
वो एक नाव सी थी
मैं पतवार
दोनों डूबे संग ही थे
फिर समुन्दर ने एक रहम की
किनारे जब लगें
तो
हम दोनों एक-दूजे
के सीने से लगे मिले।
नितेश वर्मा
No comments:
Post a Comment