जब भी मैं खामोश बैठ जाता हूँ
किसी अजनबी सोच को लेकर
कोई हल्की सी धुन खनकती हैं
हवाएँ बेहिस शरारतें करती हैं
मैं बार बार सुलझाता हूँ खुदको
कानों में बजती वो ग़ज़ल
बिखर जाती हैं
जब सामने की खिड़की पर
तुम आती हो
तुम्हें एक झलक वो देखने में
इयरफोन कानों से निकलकर
हाथों में आ जाते हैं
फिर कमबख्त ये बारिश
और तुम अचानक
खिड़की बंद कर लेती हो
मैं मुस्कुरा देता हूँ इस हाल पर
फिर वो हाथों की इयरफोन
मेरे कानों में चली जाती हैं
इस उम्मीद में
बारिश तो छूट ही जानी हैं।
नितेश वर्मा
किसी अजनबी सोच को लेकर
कोई हल्की सी धुन खनकती हैं
हवाएँ बेहिस शरारतें करती हैं
मैं बार बार सुलझाता हूँ खुदको
कानों में बजती वो ग़ज़ल
बिखर जाती हैं
जब सामने की खिड़की पर
तुम आती हो
तुम्हें एक झलक वो देखने में
इयरफोन कानों से निकलकर
हाथों में आ जाते हैं
फिर कमबख्त ये बारिश
और तुम अचानक
खिड़की बंद कर लेती हो
मैं मुस्कुरा देता हूँ इस हाल पर
फिर वो हाथों की इयरफोन
मेरे कानों में चली जाती हैं
इस उम्मीद में
बारिश तो छूट ही जानी हैं।
नितेश वर्मा
No comments:
Post a Comment