सपने आँखों में भर के उड चले
हम परिंदे है इस जमीं से दूर चले
होंगे पूरे हर ख्वाब हम मानते है
मुठ्ठियों में बांधे बादल घुमड़ चले
सपने आँखों में भर के उड चले।
इन छोटे-छोटे तारों के संग
अपनी एक महफ़िल सजानी है
इन टूटी-टूटी सितारों से
बड़ी सी इक धुन बनानी है
लेके ऐसी उड़ान हम बढ चले
आसमां को अपना बनाकर के चले
सपने आँखों में भर के उड चले।
जीये हर पल अब बेखौफ
सताएँ ना मुझको कोई दौर
कोई भी हो अब कैसा भी हो
कहना नहीं मुझे कुछ उससे और
ऐसे ही जीतने की मेरी दौड़
करकें इरादे जमीं के परिंदे मुड़ चले
सपने आँखों में भर के उड चले।
नितेश वर्मा
हम परिंदे है इस जमीं से दूर चले
होंगे पूरे हर ख्वाब हम मानते है
मुठ्ठियों में बांधे बादल घुमड़ चले
सपने आँखों में भर के उड चले।
इन छोटे-छोटे तारों के संग
अपनी एक महफ़िल सजानी है
इन टूटी-टूटी सितारों से
बड़ी सी इक धुन बनानी है
लेके ऐसी उड़ान हम बढ चले
आसमां को अपना बनाकर के चले
सपने आँखों में भर के उड चले।
जीये हर पल अब बेखौफ
सताएँ ना मुझको कोई दौर
कोई भी हो अब कैसा भी हो
कहना नहीं मुझे कुछ उससे और
ऐसे ही जीतने की मेरी दौड़
करकें इरादे जमीं के परिंदे मुड़ चले
सपने आँखों में भर के उड चले।
नितेश वर्मा
No comments:
Post a Comment