जब चेहरे से दर्द रिसनें लगें
बंधी सारी ख्वाब टूटनें लगें
बात जुबां की बिगड़ने लगें
नींदों से रात बिछड़ने लगें
समझो फिर तुम परेशां हो
कोई कोशिश काम ना करें
शामों में भी आराम ना करें
शख्स बज़्म में जो तन्हा रहे
खुशी में भी विश्राम ना करें
समझो फिर तुम परेशां हो
चीखती पुकारें सुन ना सके
मरहम दर्द को चुन ना सके
दरिया प्यास को धुन ना सके
राग जो कबीरा बुन ना सके
समझो फिर तुम परेशां हो
अपराधी जब हो बेखौफ घूमें
सूरज की किरणें रोशनी ढूंढें
माँ तरसे जो बूंद भर पानी को
बाप की लाचारी बोतल सूंघें
समझो फिर तुम परेशां हो
समझो फिर तुम परेशां हो।
नितेश वर्मा
बंधी सारी ख्वाब टूटनें लगें
बात जुबां की बिगड़ने लगें
नींदों से रात बिछड़ने लगें
समझो फिर तुम परेशां हो
कोई कोशिश काम ना करें
शामों में भी आराम ना करें
शख्स बज़्म में जो तन्हा रहे
खुशी में भी विश्राम ना करें
समझो फिर तुम परेशां हो
चीखती पुकारें सुन ना सके
मरहम दर्द को चुन ना सके
दरिया प्यास को धुन ना सके
राग जो कबीरा बुन ना सके
समझो फिर तुम परेशां हो
अपराधी जब हो बेखौफ घूमें
सूरज की किरणें रोशनी ढूंढें
माँ तरसे जो बूंद भर पानी को
बाप की लाचारी बोतल सूंघें
समझो फिर तुम परेशां हो
समझो फिर तुम परेशां हो।
नितेश वर्मा
No comments:
Post a Comment